तेलुगु कैरेक्टर से iPhone क्रैश होने के बाद Apple ने जारी किया iOS 11.2.6 अपडेट

तेलुगु कैरेक्टर से iPhone क्रैश होने के बाद Apple ने जारी किया iOS 11.2.6 अपडेट

पिछले सप्ताह एक तेलुगु कैरेक्टर से आईफोन के आईमैसेज समेत कई ऐप क्रैश होने के बाद Apple ने आईफोन के लिए iOS का 11.2.6 अपडेट जारी किया है। आईफोन के साथ ही कंपनी ने iPad, Apple TV, Watch और Mac के लिए क्रमशः tvOS 11.2.6, watchOS 4.2.3 और macOS 10.13.3 जारी किया है। नए अपडेट के बाद तेलुगु कैरेक्टर के कारण iMessage, व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप क्रैश नहीं होंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह कई आईफोन यूजर्स ने तेलुगु के एक कैरेक्टर से आईफोन के आईमैसेज ऐप के क्रैश होने की शिकायत की थी। यूजर्स का कहना था कि एक खास तेलुगु कैरेक्टर वाले मैसेज आते ही आईमैसेज ऐप क्रैश हो जा रहा था और इसे ठीक करने के लिए दूसरे ऐप में ओपन करने का विकल्प मिल रहा था लेकिन दूसरे ऐप को ओपन करते ही वह भी क्रैश या फ्रीज हो रहा था। इस बग के कारण एप्पल का वेब ब्राउजर सफारी भी प्रभावित हुआ था।तेलुगु कैरेक्टर से iPhone क्रैश होने के बाद Apple ने जारी किया iOS 11.2.6 अपडेट
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब iOS 11 में बग आया है। इससे पहले भी एक लिंक के जरिए आईफोन के फ्रीज होने के बाद कंपनी ने iOS 11 का अपेडट जारी किया था। उस दौरान कंपनी ने बग आने के कुछ ही घंटों में अपडेट रिलीज कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com