तेलंगाना : हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

हैदराबाद (Hyderabad) के प्राइवेट स्कूल में आग लगने से हडकंप मच गया है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह घटना शहर के सिकंदराबाद (Secunderabad) क्षेत्र की है जहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को शाम साढ़े छह बजे आग लग गई थी।

न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी मधुसूदन राव (Madhusudan Rao) ने कहा, “कल शाम लगभग 6:30 बजे, हमें एक इमरजेंसी कॉल आया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिकंदराबाद (Delhi Public School, Secundrabad ) के एक प्रशासन ब्लॉक में आग लग गई है। इस बिल्डिंग में दो फ्लोर हैं- ग्राउंड फ्लोर पहली मंजिल। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।” अधिकारियों को संदेह है कि शॉर्ट-सर्किट (Short Circuit) से बिल्डिंग में आग लगी होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

आंध्र प्रदेश के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के रथ में लगी आग

इससे पहले रविवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari district) में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर (Shree Lakshami Narsimha Swami Temple) के रथ में आग लगने की घटना सामने आई थी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। पुलिस के अनुसार, अंटारवेडी (Antarvedi) गांव में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के रथ में लगभग एक बजे आग लग गई थी और सुबह 3 बजे तक आग बुझा दी गई थी।

सखीनीटीपल्ली (Sakhinetipalli) के उप-निरीक्षक गोपालकृष्ण (Gopalkrishna) ने बताया था कि इस घटना में किसी अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था और ना ही किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचा था क्योंकि रथ का शेड मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com