आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों में लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं.
आज भारत पेट्रोलियम ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव को 15 दिनों का शो कॉज़ नोटिस जारी किया है. दरअसल पटना बाईपास पर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप की डीलरशिप ‘लारा ऑटोमोबाइल्स’ के नाम से तेज़ प्रताप के नाम पर है.
भारत पेट्रोलियम के नियमों के मुताबिक़ डीलरशिप सिर्फ़ उन्हीं लोगों को दी जा सकती है जो बेरोज़गार हैं या फिर जिनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है. चूंकि तेज़ प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं और इसके अलावा उनके पास लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी है.
इसलिए भारत पेट्रोलियम ने तेज़ प्रताप को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. अगर तेज प्रताप 15 दिन के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो उनकी डीलरशिप कैन्सल कर दी जाएगी.