रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : 83 एलसीए तेजस की खरीद मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निर्णय देश में 50,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।

हम देश के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। राजनाथ सिंह ने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को शामिल करने के लिए स्थानीय स्तर पर गठित कमांडरों को अधिकृत किया है।
बता दें कि प्रतिवर्ष 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को 2017 से मनाया जा रहा है।
प्रतिवर्ष 14 जनवरी को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाने का कारण यह है कि इसी दिन भारतीय सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा सेवानिवृत्त हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal