बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव ने चार्टर्ड प्लेन में अपना 30वां जन्मदिन मनाया। शाही अंदाज में जन्मदिन मनाने की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

वर्तमान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इससे पहले पटना में राजद के पार्टी दफ्तर में अपने बड़े भाई तेजप्रताप के साथ बर्थडे का केक काटा। बता दें कि शनिवार को तेजस्वी का जन्मदिन था। वह शुक्रवार को अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल गए थे।
पार्टी की इन तस्वीरों में तेजस्वी के साथ उनके करीबी संजय यादव और मणि यादव भी दिख रहे हैं। इसके अलावा तेजस्वी के साथ लालू यादव के सबसे पुराने और विश्वासी सहयोगी भोला यादव भी नजर आ रहे हैं।
छोटे भाई के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने उनकी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर भावुक ट्वीट भी किया। इसके बाद वे तेजस्वी के आवास जाकर उन्हें गीता की प्रति उपहार में भेंट की।
तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में समर्थकों के साथ केक काटकर तेजस्वी का जन्मदिन मनाया। इस समारोह में पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal