चुनाव के चौथे चरण पर प्रचार का शोर थम गया है। नौ राज्यों के 71 सीटों पर 945 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला सोमवार को होने वाले मतदान में होगा। चौथे चरण में अगर सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा रही तो वो है जाति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति को लेकर बयान दिया था जिसके बाद विपक्ष लगातार उनपर हमला कर रहा है। तेजस्वी ने कहा आप अपने आप को दलित भी बता चुके हैं। कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं। वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते हैं?