New Delhi: ये हर घर की परेशानी होती है कि लोग कमातें तो काफी हैं लेकिन फिर भी पैसा ना होने की वजह से बेहद तंगहाल जिंदगी जीते हैं। जिस वजह से काफी लोग परेशान रहते हैं और इसका हल ढूढने में लगे रहते हैं।
बीजेपी से दूरी बना लेंगी महबूबा मुफ्ती… एक कार्यक्रम में दिया यह कड़ा बयान
अब आपको इस सब बातों के लिए परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। इस स्थिति में तुलसी का उपाय उन लोगों के लिए रामबाण उपाय है। इस उपाय को करना बहुत आसान है और इसे करते ही तुरंत असर दिखता है।
इस उपाय से पैसे की समस्या तो दूर होती ही है साथ में घर के विभिन्न लोगों के बीच हो रहें झगड़े और सभी तरह के क्लेश भी मिट जाते हैं।
(1) शनिवार को आटा पिसवाने जाते समय थोड़े से गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के मिला लें। अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। इसके अलावा केवल शिनवार को ही आटा पिसवाएं। इस उपाय को करने के तुरंत बाद से ही आपको असर दिखने लगेगा।
(2) शनिवार को काले कुत्ते को रसों के तेल में चुपड़ी रोटी खिलाने से भी धन संचय होता है।
(3) शनिवार को पीपल के पेड़ में देसी घी का दीपक जलाने से भी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
(4) तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन सुबह शाम दीपक जलाने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal