तीन आदमखोर कुत्तों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा

अमरोहा जिले में 17 दिन के भीतर दो मासूम बच्चों की जान लेने वाले तीन आदमखोर कुत्तों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। बता दें आदमखोर कुत्तों ने ग्रामीण इलाकों में अपनी दहशत फैला रखी है।

अमरोहा जिले के हसनपुर इलाके के गांव कनैटा और आस-पास में आजकल आदमखोर जंगली कुत्तों का आतंक फैला रखा है। यह आदमखोर कुत्ते महज सत्रह दिनों के भीतर दो मासूम बच्चीयों को अपना शिकार बना चुके हैं।

सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने से बचें वरना ये होगा अंजाम

आदमखोर कुत्तों द्वारा दो मासूम बच्चों का शिकार किए जाने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए आदमखोर जंगली कुत्तों के खौफ में जी रहे ग्रामीणों ने हाथों में हथियार उठाकर तीन जंगली कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। इस तरह ग्रामीणों ने प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी।

हालांकि बीते बुधवार को एसडीएम हसनपुर ने खानापूर्ती करते हुए वन विभाग की टीम के साथ जाल बिछाकर आदमखोर कुत्तों को पकड़ने की नौटंकी की थी। लेकिन दो घंटे बाद कागजी कार्यवाही पूरी करके टीम के साथ वापस लौट भी आए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com