अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबानी कैदियों की रिहाई के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इस आदेश का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। कैदियों की रिहाई पिछले महीने हुए अमेरिका-तालिबान शांति समझौते का एक हिस्सा थी।

मंगलवार को इस आदेश की घोषणा करते हुए गनी के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने कहा कि इसकी विस्तृत जानकारी आज साझा की जाएगी। बता दें कि गनी ने सोमवार को ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
बता दें कि 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान ने एक शांति समझौते पर दस्तखत किए थे। इस समझौते के तहत अफगान जेलों में कैद 5000 तालिबानी कैदियों को 10 मार्च तक रिहा किया जाना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal