तारा इन दिनों अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में है, तारा ने हिंदी सिनेमा को अपनी पहली फिल्म दी और इससे तारा काफी खुश है| अपनी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से तारीफे बटोर चुकी तारा की नयी फिल्म ‘मरजावां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी तारा का फैशन सेंस भी कमाल का लग रहा है। बीते दिनों तारा ने दिवाली पार्टी में सिल्वर कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। फिल्म मरजावां के प्रमोशन के जरिये एक बार फिर वो कालेज गर्ल के अवतार में सबका दिल जितने की तैयारी कर रही है

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां के प्रमोशन में बिजी तारा स्काई ब्लू रिप्ड जींस और क्राप टॉप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।और उनका ये लुक कॉलेज गोइंग गर्ल को जरूर पसंद आएगा। तारा का फैशन सेंस कमाल का है। सिंपल जींस और टॉप को स्टाइलिश लुक में उन्हें बदलना आता है सिंपल सी कैजुअल ड्रेस के साथ निऑन पिंक कलर की हील परफेक्ट दिख रही है|पिंक हील की स्ट्रैप को जींस के ऊपर बांधा गया है। जो तारा के लुक को बिल्कुल कूल बना रहा है।
यदि बात की जाये मेकअप की तो मिनिमल मेकअप और वेवी हेयर में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। तारा अपनी दूसरी फिल्म मरजावां के कारण आजकल चर्चाओं में बनी हुई हैं। पिछले दिनों उनका दिवाली पार्टी में साड़ी लुक भी खूब वायरल हुआ था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा कारपेंटर इस समय हॉट स्पॉटलाइट में हैं। वह अपनी अगली ‘डाइंग’ फिल्म के प्रचार में बिजी हैं| तारा और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है ताकि दोनों की जोड़ी को अधिक से अधिक देखा जा सकता है। स्टार ने पहली फिल्म में दर्शकों के लिए एक विशेष स्थान बनाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal