पजल आजकल बहुत सूझ बूझ के साथ बनाये जाते है एक नज़र में देखने से तो ये लगता है की इसका उत्तर तो सबको पता होगा या इसका जवाब तो कोई भी दे देगा , यंही से सुरुवात होती एक अच्छी पहेली की जो सब की नज़र के सामने तो होती है पर ९९.९९% लोह गलत जवाब दे जाते है . इन्ही चुनिन्दा पहेली में से एक पहेली ये भी है जो हमरी आँखों के सामने तो है पर हम सही जवाब नहीं बता पा रहे , ये नीचे दिया गया नोटों का बंडल बहुत ज्यादा नोटों की तो नहीं है पर चकमा देने में पूरी तरह सफल है .लाइन से रखी गई इन करेंसी की गिनती सावधानी से कीजिये आप गिनती करते टाइम बारीकी से नज़र रखें , 1+2+5+10+20+100+500+1000=1638 हमें सबसे ज्यादा उत्तर यही मिले यानि की 99% लोग गलत रहे क्यूंकि उन्होंने 50 रूपये की नोट की गिनती ही नहीं की जोकि थोडा सा नोट के बीच में थी , दूसरे लोगों ने इस प्रकार उत्तर दिए 1+2+5+10+20+50+100+500+1000=1688 यहाँ तक पहुचने वाले मात्र .99% लोग रहे लेकिन ये भी गलत रहे यानी की पहेली पूरी तरह से लोगो को चकमा देने में सफल रही .
0.01% जिन लोगो ने सही उत्तर दिए ये इस प्रकार से हैं : 1+1+2+5+10+20+50+100+500+1000 = 1689, बहुत सारे लोगो ने प्रश्न किया ये १ रुपये दो बार क्यों लिए, प्रश्न तो जायज़ है पर सच भी यही है की एक रूपये दो बार हैं एक सिक्के के रूप में जो की एक रूपये की नोट के ऊपर रखा गया है और दूसरा एक रूपये की नोट खुद भी है .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
