तंगधार में पाकिस्तान ने किया स्नाइपर अटैक, सेना का एक जवान जख्मी

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान जख्मी हो गया है. पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन किया और स्नाइपर अटैक किया. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में गोलीबारी की जा रही है.

कुपवाड़ा जिले में आने वाले तंगधार इलाके में पाकिस्तान ने आर्मी पोस्ट पर पांच राउंड की स्नाइपर फायरिंग की. जिसमें भारत का एक जवान घायल हुआ. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी पोस्ट पर 13 अगस्त को पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद हुआ था.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में नई-नई सरकार बनी है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान के रंग पुराने ही हैं. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी बारामुला जिले के उरी क्षेत्र के कोमलकोट में मोर्टार से हमला किया था.

इसके अलावा भी कुछ दिन पहले बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, इस दौरान कई आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को माकूल जवाब देते हुए चार आतंकियों को मार गिराया था. इसमे दो जवान भी शहीद हुए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com