अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को नहीं चुनेंगे।

थोड़े दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया था। इसके बाद से ये पद खाली है। काफी दिनों से यही कयास लगाए जा रहे थे कि इस पद पर माइक पोम्पिओ की नियुक्ति हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप और माइक पोम्पिओ की बैठक
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुआ है कि वह विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मिले थे, लेकिन इस पद के लिए उनकी नियुक्ति से संबंधित कोई बातचीत नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पद के लिए 15 उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी इनका किसी भी तरह का विवरण नहीं दिया गया है।
माइक पोम्पिओ को NSA पद देने की थी खबरें
बुधवार को ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को यह पद दिया जा सकता है यानी विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें एक और जिम्मदेारी दिए जाने की संभावना थी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal