अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कश्मीर मसले को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने एक बार पुनः कहा है कि वे कश्मीर मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं.

ट्रंप ने कहा कि मध्यस्थता की पेशकश को स्वीकार करना अब पूरी तरह पीएम नरेन्द्र मोदी पर निर्भर है. ट्रम्प ने कहा है कि पीएम मोदी और इमरान खान दोनों बेहद अच्छे इंसान हैं और उन्होंने दोनों से कश्मीर मसले पर खुलकर बात की है.
ट्रम्प ने कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि इमरान खान और पीएम मोदी दोनों बेहतरीन शख्स है. मुझे लगता है कि वे काफी अच्छी तरह से साथ आ सकते हैं, किन्तु अगर वे चाहते थे कि कोई उनकी सहायता करने के लिए हस्तक्षेप करे और मैंने पाकिस्तान के साथ इस सम्बन्ध में बात की और मैंने भारत से भी इसके बारे में खुलकर बात की. अगर चाहेंगे तो मैं निश्चित रूप से मध्यस्थता करूँगा.’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से नकार दिया था, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर सहायता मांगी थी. विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पीएम मोदी द्वारा ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal