अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण की खबरों के बाद अमेरिका शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई। एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंधों दोनों में 1.9 फीसद की गिरावट आई। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी फिसल गए। ट्रंप ने ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी होप हिक्स इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हिक्स इस सप्ताह कई बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर चुके हैं।
एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग के हैंगसेंग शुक्रवार को बंद थे। जापान का निक्की शुरुआती लाभ गंवाकर 0.8 फीसद के नुकसान से 22,999.75 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 एक फीसद टूटकर 5,815.90 अंक पर आ गया। सिंगापुर, थाइलैंड और इंडोनेशिया के बाजारों में भी गिरावट आई।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, का मानना है कि यूरोपीय बाजारों की शुरुआत भी लाल निशान में हो सकती है। ब्रिटेन का बेंचमार्क इंडेक्स FTSE, फ्रांस का CAC और जर्मनी का प्रमुख इंडेक्स DAX बड़ी गिरावट के साथ खुल सकते है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
DEREK HALPENNY, HEAD OF RESEARCH, GLOBAL MARKETS AT MUFG ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के कोरोना होने का क्या मतलब है, उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया यह चला रहा है कि ट्रम्प के पॉजिटिव होने से अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जोई विदन की जीत की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं. DEREK HALPENNY ने कहा कि ट्रम्प बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक बने हुए हैं और COVID होने से उनका समर्थन कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प अगर जल्दी ठीक हो जाते हैं तो अर्थव्यवस्था के लिए यह ज्यादा जरूरी होगा।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस फ्यूचर में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. साथ ही, 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड्स की यील्ड में भी गिर गई है।