डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा खत्म होते ही दिखा अमेरिका और पाकिस्तान की दोस्ती का नया दौर…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा खत्म होने के साथ ही पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की नरमी और दोस्ती का नया दौर शुरू होता दिख रहा है। इस्लामाबाद पहुंचे अमेरिका के वाणिज्य मंत्री (कॉमर्स सेक्रेटरी) विल्बर रॉस ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने की बात कही है।

विस्तार

रॉस ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की नई कोशिशों के मद्देनजर अमेरिका उसके साथ व्यापारिक रिश्तों का विस्तार करेगा। ट्रंप के भारत दौरे के एक दिन बाद रॉस ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान के साथ मुलाकात की।

रॉस ने अपने बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच उपयोगी चर्चा के मद्देनजर मैंने पीएम इमरान खान और उनकी टीम के साथ मुलाकात की। चर्चा का उद्देश्य था कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधी रिश्तों को बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने कहा, हमारे आर्थिक संबंधों में मजबूती आने से फायदा दोनों देशों को होगा। इस दौरान उन्होंने भारत यात्रा के दौरान ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने (ट्रंप) कहा था कि हमारे रिश्ते पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे हैं।

रॉस ने जिक्र किया कि एक दौर में अमेरिका पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्यातक देश था और पाकिस्तान में अमेरिकी कंपनियों के काम करने का लंबा इतिहास रहा है। इससे आर्थिक सुधारों को बढ़ावा मिला है और नौकरियां भी पैदा हुई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com