विस्तार
रॉस ने अपने बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच उपयोगी चर्चा के मद्देनजर मैंने पीएम इमरान खान और उनकी टीम के साथ मुलाकात की। चर्चा का उद्देश्य था कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधी रिश्तों को बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने कहा, हमारे आर्थिक संबंधों में मजबूती आने से फायदा दोनों देशों को होगा। इस दौरान उन्होंने भारत यात्रा के दौरान ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने (ट्रंप) कहा था कि हमारे रिश्ते पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे हैं।
रॉस ने जिक्र किया कि एक दौर में अमेरिका पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्यातक देश था और पाकिस्तान में अमेरिकी कंपनियों के काम करने का लंबा इतिहास रहा है। इससे आर्थिक सुधारों को बढ़ावा मिला है और नौकरियां भी पैदा हुई हैं।