
देश की रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में यह बातें कहीं. यहां उनसे पत्रकारों ने डोकलाम में चीन की गतिविधियां तेज होने पर सवाल किए. इस पर सीतारमण ने कहा कि भारत की सेना डोकलाम में किसी भी औचक स्थिति का सामना करने के लिए सतर्क और तैयार है.
कुछ महीनों पहले भूटान से लगे इलाके डोकलाम में सैन्य तैनाती को लेकर भारत और चीन के बीच काफी तनाव देखा गया था. हालांकि, दोनों देशों के बीच अभी स्थिति तनावपूर्ण नहीं है, पर भारत की रक्षा मंत्री ने हाल ही में संसद में कहा था कि चीन डोकलाम में हवाई पट्टी, रेलवे लाइन, सैन्य ठिकाने और सड़क बना रहा है. इन्हीं आशंकाओं के बीच अब सीतारमण ने कहा है कि भारत अपने इलाके की संप्रभुता का पूरा ख्याल रख रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal