मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने नया निम्नतम स्तर छू लिया है। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये ने 28 पैसे की गिरावट के साथ 72.73 का स्तर छू लिया है। भारतीय मुद्रा में इस कमजोरी का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमते 78 डॉलर प्रति बैरल के पार होना है।
इसके अलावा शुक्रवार को आरबीआई की ओर से जारी डेटा के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 15.8 बिलियन डॉलर हो गया है। बता दें कि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 15 बिलियन डॉलर के स्तर पर रहा था। साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से 841.68 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की गई है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से 289.66 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली है। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक है।
मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509 अंक गिरकर 37413 पर और निफ्टी 154 अंक गिरकर 11283 पर बंद हुआ है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़कर 72.25 के स्तर पर खुला था। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को रुपये का बंद स्तर 72.45 रहा था। साथ ही बीते सत्र में इसने इंट्रा डे में 72.67 का रिकॉर्ड लो छुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal