डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा JioPhone Prima 2

JioPhone Prima 2 को डुअल सिम सपोर्ट के साथ जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। जिससे इसके जल्द भारत में आने के संकेत मिले हैं। इसमें यूजर्स जियो सिम के अलावा किसी दूसरी कंपनी की सिम का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक हो सकती है।

रिलायंस जियो एक नए फीचर फोन पर काम कर रहा है। इसे हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जहां अपकमिंग फीचर फोन के बारे में कई तरह की डिटेल मिली है। साथ में इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है। जियो कंपनी इस फोन को नई नेटवर्क कनेक्टिविटी और कई शानदार फीचर्स के साथ किफायती सेगमेंट में लेकर आ सकती है।

डुअल सिम सपोर्ट
जियोफोन सीरीज में आ रहे इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर JFP1AE-DS के साथ देखा गया है। इसमे ‘DS’ डुअल सिम की ओर इशारा करता है। सर्टिफिकेशन इमेज में नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह जियोफोन प्राइमा 2 डुअल सिम वर्जन हो सकता है। बता दें जियोफोन प्राइमा 2 पहले से ही भारत में उपलब्ध है, वह भी उसी मॉडल नंबर (JFP1AE) पर।

खूबियों में बदलाव की उम्मीद नहीं
लेकिन इसमें (डुअल सिम) DS नहीं है। JioPhone Prima 2 DS में स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही हार्डवेयर हो सकता है। इसमें डुअल सिम स्लॉट भी हो सकते हैं। डुअल सिम वर्जन फोन में जियो के सिम के अलावा किसी दूसरी कंपनी की सिम इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। यह कब लॉन्च होगा। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

JioPhone Prima 2: स्पेसिफिकेशन
JioPhone Prima 2 को क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के सहयोग से भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें में 2.4 इंच का डिस्प्ले है जिसके किनारे थोड़े घुमावदार हैं। फीचर फोन में वीडियो कॉलिंग, गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, फेसबुक, जियोचैट और JioSaavn, JioCinema और JioTV जैसे Jio एंटरटेनमेंट ऐप जैसे फीचर हैं।

प्रोसेसर: यह क्वालकॉम के क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसे बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 512MB रैम के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

OS: फोन kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
फास्ट पेमेंट करने के लिए फोन में Jio Pay UPI मिलता है। यह यूजर्स को QR कोड स्कैन करने की भी सुविधा देता है। इसमें FM रेडियो, LED टॉर्च, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और USB 2.0 दिया गया है।

कितनी है कीमत
जियोफोन प्राइमा 2 की कीमत 2,799 रुपये है। यह सिर्फ Luxe Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर JFP1AE-DS मॉडल वाले JioPhone Prima 2 में डुअल सिम है, तो यह थोड़ा महंगा हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com