बिहार: पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, वही आज बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गया पहुंचे। उन्होंने मोक्षधाम विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में विधिवत पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के आचार्यों और पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें पूजा करवाई। इस दौरान भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, वही आज बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह एनडीए की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिन मूल्यों और जिम्मेदारियों की नींव रखी थी, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।
हम सभी मिलकर बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त, एक विकसित राज्य बनाएंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अब कोई भी “आसुरी प्रवृत्ति” का व्यक्ति बिहार में “सोने की लंका” नहीं बना सकता। हर बिहारी को गर्व होगा कि उसका प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal