ट्रंप प्रशासन ने भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराया; भारत के जबाव का इंतजार

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक डोरोथी शिया ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करते हुए तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अमेरिका विश्वभर में विवादों की मध्यस्थता के लिए प्रतिबद्ध- शिया
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका विश्वभर में विवादों की मध्यस्थता और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाया यानी मध्यस्थता की। हालांकि भारत अब तक इस दावे को सिरे से खारिज करता रहा है।

अमेरिकी प्रवक्ता ने कही ये बात
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में शिया ने कहा कि पिछले तीन महीनों में अमेरिकी नेतृत्व ने इजरायल और ईरान, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो और रवांडा, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में योगदान दिया है।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से अपील की कि वे भी अपने विवादों का समाधान करने के लिए प्रयास करें। विदित रहे कि पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और जुलाई माह के परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

बैठक में डार ने जम्मू-कश्मीर और भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित करने का राग अलावा। इस पर शिया ने कहा कि विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रक्रियाओं का क्रियान्वयन आवश्यक है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विवादों के समाधान पर हुई चर्चा
इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तंत्र को मजबूत करने के पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अपनाया। इस दौरान कहा गया कि यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com