टोक्यो ओलंपिक्स: जाबांज भारतीय एथलीट की आज वतन वापसी, सभी खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में देश का नाम रौशन करने वाले जाबांज भारतीय एथलीट आज स्वदेश लौटेंगे. मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अब होटल अशोका में सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले सम्मान समारोह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के बाद अब वेन्यू बदलकर होटल अशोका कर दिया गया है.

खिलाड़ियों से रूबरू हो सकते हैं पीएम मोदी

कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरु होगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हो सकते हैं.

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड समेत 7 मेडल जीते

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते है. इनमें नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड, मीरा चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर, पी वी सिंधू ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, लवलीना बारगोहेन ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज और पुरूष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज जीता है.

अब सीधे होटल अशोका पहुंचेंगे खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय एथलीट, पुरुष और महिला हॉकी टीम, नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया आज शाम 5.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अब सभी लोग एयरपोर्ट से सीधे अशोका होटल जाएंगे. पहले ही भारत लौट चुकी मीरबाई चानू, पीवी सिंधू भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. अगर सभी खिलाड़ी समय से पहुंच गये तो कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरु हो जाएगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com