सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक की पहल पर रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत टोंगी गांव में सफाई-अभियान चलाया गया। इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त डाड़ी प्रखंड के स्वच्छता दूत पुरुषोत्तम पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे। सीसीएल की स्वच्छता टीम का नेतृत्व सीसीएल कर्मी प्रशांत बेलथरिया, सहयोगी में जीएम यूनिट डिस्पेंसरी के कौशिक, कर्मी शशिधरण व ग्रामीण बैजनाथ बेदिया थे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा देने के लिए सीसीएल कृत संकल्पित है। इस अभियान के तहत स्वच्छता दूत ने टोंगी गांव के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों व कर्मियों ने स्वच्छता के नारे लगवाते हुए सड़क की गंदगी को झाडू से साफ-सफाई की। साथ ही शपथ ली कि न गंदगी करेंगे और न ही गांव को गंदगी करने देंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal