टॉयलेट पॉट में महिला ने बनाया मेहमानों के लिए फ्रूट ड्रिंक

कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. ऐसे में देश ही नहीं विदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब इस बीच लोग कोशिश कर रहे हैं कि जितनी हो सके उतनी स्वच्छता अपनाई जाए। ऐसे में इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में हाइजिन का ख्याल रखना तो दूर एक लड़की टॉयलेट पॉट में अपने मेहमानों के लिए फ्रूट ड्रिंक तैयार कर रही है। देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं यह तो तय है. आप देख सकते हैं यह 3 मिनट 7 सेकेंड का है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की सबसे पहले पॉट में भरे पानी को कपड़ा लगाकर बंद करती है। उसके बाद उसमें बर्फ डालती है।

अंत में आइसक्रीम डालती है और उसमें कैंडी ऐड करती है। उसके बाद फ्लश टैंक में कुछ रंग बिरंगी कैंडी डालती है और उसमे जूस ऐड करती है और कोल्ड ड्रिंक मिलाती है। आप सुन सकते हैं वीडियो में लड़की ये सब करते हुए वीडियो बनाने वालों को ये भी कह रही है कि ”ये बहुत अच्छा तरीका है। देखो रंग भी कितना बढ़िया आ रहा है।” उसके बाद टैंक बंद करके वह उसे खुद टेस्ट करती है और उसे अच्छा बताती है। उसके बाद फ्लश ऑन कर देती है और उसका दोस्त इस तरीके को गजब बताता है. अंत में तीनों मिलकर उसे सर्व करने के लिए ग्लास में सेपरेट कर लेते हैं। उसके बाद में यह ड्रिंक बाहर खड़े साथियों को पिला दी जाती है और सब चीयर्स करके इसे खुशी खुशी पीना शुरू करते हैं. इसी बीच लड़की बताती है कि उसने ये कैसे बनाया।

उसके बाद सब जाकर टॉयलेट सीट देखते हैं और ड्रिंक को उसी में डाल देते हैं। इस पर लड़की सफाई देती है कि उसने ये बनाने से पहले पॉट को क्लिन किया था, हालाँकि, दोस्तों का मुँह देख कर साफ पता चल रहा है कि उनके साथ कितना घटिया मजाक हुआ है। वैसे अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एडवर्ड नाम के यूजर ने पूछा कि, ‘वो खुद एक लाइंसेस वाला प्लंबर है और उसे ये बहुत बेहूदा लगा।’

केवल यही नहीं बल्कि उसने पूछा, “क्या तुम जानती हो इस टॉयलेट सीट पर कितने संक्रमण होंगे? कोई मतलब नहीं कि तुमने इसे साफ किया या नहीं। ये इसके लिए नहीं बनी।” इसी के साथ कई यूजर ने इसे घटिया करार देते हुए कहा कि ‘ये कोई मेंटल इशू है। क्या हो अगर बच्चे इसे देख घर पर करने लगे?’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com