एजेंसी/ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जो कि अमेरिका की सबसे दिग्गज शख्सियतों में गिने जाते है. सुनने में आ रहा है की अमेरिका में टेलीविजन के एक शो जिसका नाम है ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जिसके कि बराक ओबामा भी काफी दीवाने है. तथा आपको बता दे कि पूर्व में भी यह चर्चा थी कि अमेरिकी टीवी चैनल एचबीओ की मशहूर टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के प्रशंसकों से पहले यह शो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके 6वें सीजन को देखने का लुत्फ़ उठाते हुए नजर आएंगे. अभी अब इस शो के बारे में नई चर्चा सुनने को मिल रही है|
बता दे कि गेम ऑफ थ्रोन्स’ में डेनेरेस तारगारयेन का किरदार निभाने वालीं एमिलिया क्लार्क ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सीरियल के लिए न्यूड होने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि एमिलिया ने इस बार भी सीरियल में न्यूड सीन दिया है। एमिलिया ने बताया कि उन्होंने इससे पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के तीसरे सीजन में न्यूड सीन दिया था. अब उसे काफी समय हो गया है|
सीरीज का छठा सीजन चल रहा है। इसमें भी पूरी तरह से मैं ही नजर आ रही हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि पूरी मजबूती के साथ मैं सीरियल के साथ जुड़ी हुई हूं। मुझे इस टीवी सीरीज से जुड़े रहने की वाकई काफी खुशी है। मैंने जो न्यूड सीन हाल ही में दिया है, उसे मैंने खुद ही अंजाम दिया है। इसके लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।’ यह शो अमेरिका का काफी चर्चित शो कि श्रेणी में गिना जाता है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal