टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने अपने मौजूदा 1,699 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। पहले इस प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था। अब यह डाटा 500 एमबी प्रतिदिन बढ़ाकर 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इस रिवीजन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। Airtel और Jio भी लंबी वैधता के साथ प्लान उपलब्ध करा रहे हैं।
Vodafone 1,699 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में पहले पूरी वैधता के दौरान 365 जीबी डाटा दिया जा रहा था। अब 547.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दी जा रही है। 100 SMS प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ Vodafone Play ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
Jio का 1,699 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों यानी 1 साल के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान में कुल मिलाकर यूजर को 547.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। फिलहाल इस कीमत में आने वाला यह प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट उपलब्ध करा रहा है।