ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल किया तो अब वह इंग्लैंड में खेली जाने वाली टी-20 ब्लास्ट में धमाल मचा रहे हैं।
इस शतक के साथ ही फिंच ने भारत के रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। फिंच का यह टी-20 करियर में छठा शतक है और अब वह अपने देश के ही डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इससे पहले फिंच और रोहित के 5-5 शतक थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल है। वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने टी-20 करियर में 21 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर तीन बल्लेबाजों का नाम आता है, ये बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर, इंग्लैंड के ल्यूक राइट और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम।