एक्टर रणबीर कपूर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी संग काम करते नजर आएंगे. उनके प्रोजेक्ट का नाम ‘एनिमल’ है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणिती चोपड़ा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. अब खबरें हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फाइनल कर लिया गया है.

फिल्म फेयर ने सोर्स के हवाले से लिखा- कुछ बड़े और पॉपुलर चेहरों ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया. सारा अली खान ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया. लेकिन फिल्म मेकर तृप्ति के काम और ऑडिशन टेप से इम्प्रेस दिखे. उनका सोचना है कि तृप्ति कैरेक्टर में ताजगी और यंग अपील ला पाएगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अहम किरदार में नजर आएंगे. मौनी रॉय फिल्म में विलेन के रोल में हैं. बता दें कि रणबीर कपूर को पिछली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में देखा गया था. ये फिल्म संजय दत्त की बायोपिक फिल्म थी. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मूवी ब्लॉकबस्टर हिट थी.
वहीं पर्सनल लाइफ में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द शादी करने वाले है. रणबीर आलिया भट्ट और फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रणथंभौर गए थे. यहां पर उन्होंने खूब एंजॉय किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal