हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली रवीना टंडन ने फिर एक स्टैंड लिया है. रवीना ने मशहूर डिजिटल एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर (टीवीएफ) पर अपनी फिल्म ‘मातृ-द मदर’ का प्रमोशन करने से मना कर दिया है.
दरअसल हाल ही में टीवीएफ के सीईओ अरुणाभ कुमार पर चैनल की पूर्वकर्मी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. रवीना ने अपने ब्लॉग में भी अरुणाभ पर तीखी टिप्पणी की थी .
रवीना ने कहा “मुझे विवाद के बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं न्यूयॉर्क और बर्फ के तूफान के बीच थी”
रवीना ने आगे कहा, “हमारी फिल्म महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस के बारे में एक बहुत कड़ा संदेश देती है. फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का मानना है कि जब तक निर्माता और चैनल के खिलाफ आरोप गलत साबित नहीं होते तब तक हमें फिल्म के प्रचार या किसी भी कलाकार की उपस्थिति दिखाने से बचना होगा.”
टीवीएफ एक ऑनलाइन मनोरंजन मंच है, जो भारतीय राजनीति, फिल्मों, जीवन-शैली और सामाजिक व्यवस्था को दर्शता है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
