एड़ी की चोट के कारण भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं. मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज में 35 साल की यह तेज गेंदबाज नहीं खेल सकेगी.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘झूलन को एड़ी में चोट लगी है और उसका आज एमआरआई कराया गया.’ इसमें कहा गया, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय डॉक्टर से सलाह के बाद यह पाया कि उन्हें कुछ सप्ताह आराम की जरूरत है. वापसी के बाद वह पैरों के विशेषज्ञ से बात करेंगी और बेंगलूरू में एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगी.’
झूलन ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 5 विकेट लिये. वह तीसरा और आखिरी वनडे नहीं खेल सकी थीं. उन्होंने मौजूदा अफ्रीका दौरे में 200 वनडे विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया. आज तक किसी महिला क्रिकेटर ने इस जादुई आंकड़े को नहीं छुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal