टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज जीत के बाद दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘दो चीजें जो सीधे दिमाग में आती हैं, वो हैं रायुडू की बल्लेबाजी और खलील की गेंदबाजी। ये दो ऐसी चीजे हैं, जिसकी हम पिछले कई समय से तलाश कर रहे थे।’
युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुल 7 विकेट चटकाए। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में युवा गेंदबाज ने केवल 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बना। वहीं 33 वर्षीय रायुडू ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और एक शतक व एक अर्धशतक की मदद से सीरीज में 217 रन बनाए।
कोहली ने कहा, ‘हमें ऐसे गेंदबाज की तलाश थी जो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का साथ निभा सके। कोई ऐसा गेंदबाज हो जो अच्छे क्षेत्रों में गेंद डालकर विकेट निकाल सके। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के होने से आपके गेंदबाजी आक्रमण में मिश्रण भी होता है। खलील ने यहां खुद को साबित किया और अच्छी गेंदबाजी करके काफी प्रभावित किया।’
वहीं रायुडू के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘अंबाती ने मिले मौके को अच्छे से भुनाया। उन्होंने परिपक्वता से बल्लेबाजी की और शानदार खेल दिखाया। रायुडू के रहते नंबर-4 की समस्या भी सुलझ गई है। अच्छा होता है कि आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी हो, जो उन जगहों को भरे, जिसमें आप सुधार करना चाहते हों।’
बता दें कि टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने वन-डे सीरीज 3-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीता, जबकि दूसरा मैच टाई रहा। तीसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने 43 से बाजी जीती और फिर चौथे व पांचवें वन-डे को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीता। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal