‘टीम इंडिया की शान सूर्यकुमार’, दिल्ली पहुंचने पर लगे कप्तान के नाम के नारे

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज मे 1-0 के बढ़त ले ली है। दूसरा मैच दिल्ली में होना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया राजधानी पहुंच गई है। दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया का ढोल-ताशों के साथ स्वागत किया गया। सूर्यकुमार ने डांस भी किया।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में हरा दिया था। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब दोनों टीमों दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया यहां पहुंच गई है। राजधानी पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम के नारे लगे।

टी20 वर्ल्ड कप-2024 में मिली खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्यकुमार के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद उनकी ये दूसरी सीरीज है।

टीम इंडिया की शान सूर्यकुमार
ग्वालियर से लौटते समय जैसे ही टीम इंडिया दिल्ली पहुंची, सभी खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया। टीम के स्वागत में ढोल बजाए गए। जब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर बस में से उतर रहे थे तब ये ढोल वाले उनका नाम ले रहे थे। लेकिन जैसे ही सूर्यकुमार आए, इन सभी ने नारे लगाए,’टीम इंडिया की शान सूर्यकुमार।’ सूर्यकुमार ने इन लोगों के साथ ढोल पर जमकर डांस किया।

सीरीज जीतने पर नजर
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज के दूसरे मैच में उसकी कोशिश अपनी फॉर्म को जारी रखने की होगी। टीम इंडिया अगर ऐस कर पाती है और दूसरे मैच में भी जीत हासिल करती है तो फिर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। हालांकि, उसके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। पहले मैच में भले ही बांग्लादेश को हार मिली हो लेकिन ये टीम टी20 में कुछ भी करने का दम रखती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com