अक्सर घर में आमदनी से अधिक खर्च होना मानसिक तनाव का कारण बन जाता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रहे है. तो ये वास्तु प्रयोग अपनाकर आप मां लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त कर सकते हैं. और शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है. झाड़ू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है. जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है. घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं. साथ ही, इनसे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है.
महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें झाड़ू का ये उपाय
1-देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं. यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है. पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाड़ू दान किया करते थे.
2-मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में रखना चाहिए.
-यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिए. विशेष दिन जैसे कोई त्योहार, ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को.
4-इस काम को बिना किसी को बताए गुप्त रूप से करना चाहिए. शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है.
5-जिस दिन यह काम करना हो, उसके एक दिन पहले ही बाजार से 3 झाड़ू खरीदकर ले आना चाहिए.