निर्वाचन आयोग आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की तिथियों का एलान कर सकता है। सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग ने तारीखों के एलान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हाल ही में केंद्र की ओर से राज्य में शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल के 9000 जवानों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, झारखंड चुनाव के लिए केंद्र और राज्य के सशस्त्र बलों की 90 टुकड़ियां तैनाती की जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि इन टुकड़ियों में से अधिकांश की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में होगी।

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं और राज्य की विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है। इससे पहले नई सरकार का गठन होना है। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ झारखंड में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी। भाजपा ने इस बार राज्य में मिशन-65 प्लस का टारगेट रखा है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 31.3 फीसद मतों के साथ 37 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी।
वहीं उसकी सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) 3.7 फीसद मतों के साथ पांच सीटों पर विजयी हुई थी। इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 20.4 फीसद मतों के साथ 19 सीटें, कांग्रेस 10.5 फीसद मतों के साथ सात सीटें और जेवीएम 10 फीसद मत के साथ आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, चुनावों के बाद जेवीएम के छह विधायक भाजपा के खेमे में चले गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal