झारखंड के कुछ शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 20 और 21 सितंबर को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण अगले दाेे दिनों में ऐसी स्थिति बन रही है। बीते पखवारे में भी राजधानी समेत कई शहरों में भारी बारिश हुई थी। कुछेक जिलों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ के हालात बन गए थे।
तब भारी बारिश के चलते नदियों में जलस्तर बढ़ गया था । दर्जनों गांव बने टापू बने गए थे। बारिश से छोटे-बड़े करीब आधा दर्जन पुल और पुलिया धराशायी हो गए और कई कच्ची एवं पक्की सड़कों को पानी ने खंडहर दिया है। कुछ नदियों पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण पांच दर्जन से अधिक गांव टापू बन गए । इन गांवों का संपर्क जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों से पूरी तरह से कट गया था
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal