झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा निकाली गई 1140 भर्तियों ( General Graduate Level Combined Competitive Examination – GGLCCE ) की आवेदन की समयसीमा 17 अक्टूबर से बढ़ाकर 12 नवंबर कर दी गई है।
अब उम्मीदवार 16 नवंबर तक अपनी फीस जमा करा सकेंगे। हस्ताक्षर व फोटो 19 नवंबर तक अपलोड किए जा सकेंगे। फॉर्म में करेक्शन 20 नवंबर से 22 नवंबर तक किए जा सकेंगे।
आयोग की ओर से छह अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 362, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 223, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 139, अंचल निरीक्षक के लिए 170, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए 241 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होगी तो सुधार के लिए 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मौका मिलेगा। इतने पदों के लिए अगर पन्द्रह हजार से कम आवेदन आएंगे तो एक परीक्षा होगी। इससे ज्यादा आवेदन आए तो दो परीक्षा होगी।
सभी पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- न्यूनतम – 21 वर्ष
अधिकतम – 35 वर्ष । नियमों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है।
अधिक जानकारी के लिए http://jssc.nic.in पर जाएं।