हंसना सभी को पसंद होता है। इससे शरीर का ब्लड शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है। हंसने से शरीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों बेहतर होता है। कुछ देर के लिए ही सही हंसने से राहत भी मिलती है। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
मानसिक सेहत को मजबूत बनाने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी शरीर को फिट रखने के लिए रोजाना हंसने की सलाह देते हैं, लेकिन आजकल बिजी लाइफस्टाइल में लोग हंसना भी भूल जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- टीटू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
शौंटी – क्यों?
टीटू- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया।
- पत्नी – सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं.
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के
होटल से उठाकर लाए थे।
- डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं।
पप्पू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना…!जोक्स: जब डाकू घर लूटने आए…