जैसा शरीर वैसे कपडे

कपड़े खरीदने से पूर्व अपने शरीर की बनावट या आकार को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। ऐसा करके व्यक्तित्व में चार चांद लगा जा सकते हैं। वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, अगर आपको पता है कि आपको क्या चाहिए, तो खरीददारी आसान हो जाती है। इसलिए आपके शरीर पर कैसे परिधान फबेंगे, यह पता लगाने के लिए कुछ आसान से टिप्स का पालन करें। आप हैरान होंगे कि शरीर की बनावट या आकार के मुताबिक परिधान पहनने से आपका आत्मविश्वास कितना बढ़ जाएगा। यहां हाजिर हैं, ऐसे ही कुछ आसान से सुझाव :

-एप्पल शेप : अगर वजन औसत है, तो समझ लीजिए कि आपके शरीर का आकार एप्पल शेप में है। इस बॉडी शेप वाली महिला ढीले-ढाले परिधान पहने। पेट से कसे हुए कपड़े न पहनें। बांह व पैर दिखाने वाले कपड़े आजमा सकती हैं।

-सधा हुआ शरीर : अगर आपके शरीर का अगला-पिछला हिस्सा समान है, तो धारियों वाले परिधान पहनकर अपने कंधों व कव्र्स को उभार सकती हैं।

-ऊपर से चौड़ी व कमर से पतली : अगर आप इस तरह के शरीर की मालकिन हैं, तो चौड़े भाग को हाइलाइट करने वाले परिधान पहनें। कमरबंद परिधान चुनें।

-ऊपर से पतली व नीचे से चौड़ी : इस आकार वाली महिला के शरीर का निचला हिस्सा भारी एवं कमर से ऊपरी हिस्सा पतला होता है। इस आकार वाली महिला को बिना बांह वाले परिधान पहनने चाहिए। ये परिधान ध्यान खींचते हैं। लंबी स्कर्ट शरीर के नीचे हिस्से के मोटापे को छुपाने में मदद करेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com