बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग इन दिनों कश्मीर और लद्दाख की कुछ खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है. फिल्म की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शूटिंग के बीच कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में जैकलीन लद्दाख में यहाँ के बच्चों के साथ हँसते हुए नज़र रही हैं. जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं वो फिल्म ‘रेस 3’ की टीम के साथ कुछ न कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने फिल्म के निर्देशक रेमो डीसूज़ा, सलमान खान के बॉडी गार्ड शेरा के साथ भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
बता दें कि फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान और जैकलीन के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम नज़र आएंगे. फिल्म को ऐसी साल ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ किया जाएगा.