दुनिया में कई तरह के खूबसूरत फूल है पर गुलाब एक ऐसा भूल है जिसकी सुंगधित महक और खूबसूरती इंसान को अपनी और खींच लेती है. इस फूल की खूबसूरत बनावट और मधुर महक हर इंसान के अंदर प्रेम भाव ला देती है. कितनी ही कठोर ह्रदय का इंसान क्यों न हो गुलाब हाथ में लेते ही उसकी कोमलता उनके अंदर प्रेम के भाव भर देती है. गुलाब की कई किस्म हैं पर एक खास किस्म का फूल और है जो कि दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे महंगा फूल है.  इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाओगे. 
 ‘जूलियट रोज’ दुनिया का सबसे महँगी गुलाब है. इसके एक नग फूल की कीमत 90 करोड़ रुपए है. जानकर बड़ी हैरानी हो रही है पर हम आपको बता दें कि यह फूल बड़ी मुश्किल से उगाया जाता है. इस फूल की प्रजाति को बनाने में  शोधकर्ताओं को लगभग 15 साल लग गए थे. इस फूल की प्रजाति को फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन बनाया था. साल 2006 में उन्होंने इस गुलाब को पुरे 90 करोड़ रूपए में बेचा गया था.
 
जानकारी के मुताबिक अब इस प्रजाति के फूल कीमत कम हो गयी है. यदि आप भी खरीदना चाहो तो इसकी कीमत 26 करोड़ रुपए है. इसकी मेह्गाई को देखते हुए इसे 3 मिलियन पाउंड रोज भी कहा जाने लगा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal