जूनियर ट्रंप के दौरे को लेकर गुरुग्राम में हलचल शुरू हो गई है। उनके भारत दौरे को लेकर गृह मंत्रालय सुरक्षा की तैयारियों में जुट गया है। पुलिस ने भी अपना खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिया है।
शहर में सुरक्षा को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक आदेश गुरुग्राम पुलिस को प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है।
होटल में भी अंदरूनी तौर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रंप के गुरुग्राम पहुंचने की खबर को लेकर मीडिया भी सक्रिय हो गया है, लेकिन मीडिया को इससे दूर रखा गया है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप की मेहमाननवाजी का लुत्फ 75 निवेशक उठाएंगे। इसके लिए 23 फरवरी को गुरुग्राम के ओबरॉय होटल में खास तौर पर ट्रंप गैलरी का निर्माण किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal