उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में 329 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट के पद शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर से 15 अक्टूबर 2019 के बीच कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in है।
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)-
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रथम तिथि- 12 सितंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2019
नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड के जरिए परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि- 17 अक्टूबर, 2019
परीक्षा तिथि – 03 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण (Vacancy Details)-
कुल पद- 329
जूनियर असिस्टेंट – 288
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट – 41
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)-
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience)-
उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयु सीमा (Age Limit)-
उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)-
योग्य उम्मीदवार 12 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2019 के बीच UKSSSC की ऑफिशियल sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक वन संरक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल बदला
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने वन विभाग में होने जा रही सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest) भर्ती की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विस की मेन्स परीक्षा भी 29 सितंबर, 2019 को होने जा रही थी इसलिए UKPSC ने इस भर्ती के लिए होने जा रही प्रीलिमिनरी परीक्षा की तिथि आगे खिसका दी है।
कमीशन ने अपने यहां एक अधिसूचना जारी करके इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक अब ACF परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर, 2019 को रिलीज कर दिए जाएंगे।
UKPSC ने इस भर्ती के लिए होने जा रही प्रीमिलनरी परीक्षा की डेट आगे खिसका दी है। जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।