Vivo आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V25 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इस सीरीज के तहत कंपनी भारत में दो नए स्मार्टफोन- Vivo V25 और Vivo V25 Pro को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इन दोनों हैंडसेट की एंट्री भारत में हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन हैंडसेट्स को जुलाई के मिड में लॉन्च कर सकती है। ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट प्रीमियम हैंडसेट होंगे और इनकी कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
हाल में आई एक नई रिपोर्ट में नई सीरीज के V25 Pro की रैम और इंटरनल मेमरी के बारे में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च कर सकती है। यह फोन 6.56 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए रियर में मिल सकता है 50MP का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए वीवो के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
मिलेगी 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग
कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दे सकती है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वीवो V25 की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778G या डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमें भी कंपनी 4500mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 44 वॉट या 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में मिलने वाला रियर कैमरा सेटअप प्रो वेरिएंट वाला ही होगा। जबकि फ्रंट में इसके 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।