‘जुनियर केजरीवाल’ ने दिल्ली के लोगों का दिल जीता आव्यान हुए अब सबसे खास

अरविंद केजरीवाल ने पुराने मंत्रिमंडल के साथ तीसरी बार दिल्ली की बागडोर थाम ली है। रविवार को रामलीला मैदान में उन्होंने छह मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया। भारी संख्या में दिल्लीवासी केजरीवाल के समर्थन के लिए रामलीला मैदान में मौजूद थे। इस दौरान एक बार फिर ‘जूनियर मफलरमैन’ या ‘जुनियर केजरीवाल’ लोगों का दिल जीतते नजर आए।

जूनियर केजरीवाल’ यानी आव्यान रामलीला मैदान में अपने परिवार के साथ केजरीवाल बनकर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की मां के पैर छूए। आव्यान के साथ उनकी मां भी नजर आईं।

बता दें कि मतगणना के दिन भी आव्यान तोमर इसी रूप में नजर आए थे, जिसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से आव्यान को शपथ ग्रहण समारोह में विशेष आमंत्रण दिया गया था।

मतगणना के दिन आव्यान केजरीवाल की तरह ही मरून स्वेटर, मफलर, पार्टी की टोपी और चश्मा पहन कर आए थे, जो केजरीवाल का बिल्कुल छोटा रूप लग रहा था। लोगों के आकर्षण का केंद्र होने के कारण दिनभर आव्यान सो भी नहीं पाए थे। आव्यान की उम्र महज साल भर है। उन्होंने मतगणना वाले दिन केजरीवाल की ही तरह छोटी मूछें भी लगा रखी थीं, जो बेहद प्यारी लग रही थीं।

आव्यान अपने मां-बाप के साथ पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं। उनके पिता राहुल तोमर आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं और इससे पहले 2015 की मतगणना में आव्यान की बड़ी बहन को भी जूनियर केजरीवाल बना कर लाए थे। उस दौरान उन्होंने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com