जीवन की हर मुश्किल हो जाएगी दूर बस काली मिर्च से करे ये… उपाय

भारतीय रसोई में काली मिर्च का बहुत महत्व माना जाता हैं जिसके औषधीय गुणों की वजह से इसे सेहत के लिहाज से भी बेहतरीन माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली मिर्च का ज्योतिष में भी बड़ा महत्व माना जाता हैं और इससे जुड़े उपाय आपकी हर मुश्किल को दूर करने का काम करते हैं। आज हम आपको काली मिर्च के कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जीवन की हर मुश्किल दूर होगी। तो आइये जानते हैं इन टोटकों के बारे में।

खराब सेहत

अगर घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो उसके सिरहाने 5 दाने काली मिर्च के रख दें। आप चाहें तो रोगी व्यक्ति को यह दाने सुंघा भी सकते हैं। सुंघाने के बाद दानों को बहते पानी में या फिर घर के बाहर फेंक दें। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की सेहत में आपको सुधार नजर आने लगेगा।

नेगेटिव एनर्जी

काली मिर्च के 7-8 दाने, 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर को मिलाकर अच्छी तरह पीस लें। पीसने के बाद इनकी छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें, इनकी राई के बराबर गोलियां बनाकर घर में इन्हें सुबह-शाम जलाएं। इस प्रयोग को लगातार तीन दिन करने तक घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। आपको इन गोलियों को उसी सदस्य के हाथ से जलवाना जिस पर बुरी नजर पड़ी है। उन पर लगी हर तरह की बुरी नजर झट से उतर जाएगी।

साढ़े सती

अगर घर की किसी सदस्य पर साढ़े सती का प्रभाव है तो एक कपड़े में 7 से 8 दाने काली मिर्च के डालकर उस व्यक्ति के हाथ से किसी को दान करवाएं। आप चाहें तो काली मिर्च के साथ-साथ कुछ किलो चीनी, मूंग की दाल और एक आधा वस्त्र भी दान करवा सकते हैं। ऐसा करने से शनि देव की प्रसन्नता आप पर बनी रहेगी।

यदि आपके बच्चों को नौकरी मिलने में परेशानी या फिर कारोबार में तरक्की नहीं मिल पा रही तो काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। उसके बाद उन दानों को मिट्टी के नीचे या फिर बहते पानी में बहा दें। आपके परिवार की धन से जुड़ी हर समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

काम में सफलता

घर से किसी जरुरी काम के लिए निकलते समय मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और फिर उस काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर कदम रखें। काली मिर्च का यह टोटका अपनाने से आपका हर काम सफल होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com