अपने यूजर्स को संभावित वायरसों से बचाने के लिए टेक्नोलॉजी की दिग्गज गूगल ने घोषणा की है कि जीमेल पर 13 फरवरी से जावास्क्रिप्ट फाइलें नहीं भेजी जा सकेंगी.
कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर कहा कि जीमेल पर अभी कई फाइल अटैचमेंट सुरक्षा कारणों से बैन हैं (जैसे .इएक्सइ, .एमएससी और .बीएटी) और अब इन्ही बैन फाइलों की ही तरह आप .जेएस फाइलें भी नहीं भेज पाएंगे और इसे भेजने के दौरान एक सुरक्षा चेतावनी भी सामने आएगी.
ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि अगर आप 13 फरवरी के बाद जावास्क्रिप्ट अटैचमेंट भेजना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव, गूगल क्लाउड स्टोरेज और अन्य स्टोरेज समाधान के जरिए से भेज सकेंगे या शेयर कर सकेंगे.