जीन्स पहनते समय लड़के करते हैं ये गलतियां जो आपके लुक को कर देती है ख़राब

जींस अब हर उम्र के लोगों की पसंद बन चुकी है. जीनस पहनना सामान्य बात हो गई है और हर कोई पहनता है. लेकिन इसका लुक तब ख़राब होता है जब आप इसके साथ सही चीज़ें कैरी नहीं करते. बात अगर करें लड़कों की तो अक्सर लड़के जींस पहनते हुए कुछ गलतियां करते हैं जो उनके लुक को ख़राब कर देती हैं. आज हम उन्ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं. जानें कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलती.

एंकल जींस पहनते वक्त
एंकल जींस या क्रॉप जीस की लंबाई इतनी होनी चाहिए कि ये ठीक एंकल पर खत्म हो जाए. ना इससे ऊपर और ना ही इससे नीचे. लेकिन अक्सर लड़कों की एंकल जींस उनकी एंकल को कवर करके नीचे तक आ रही होती है.

कौन-सी जींस कब पहनें?
जींस के वॉश या कहिए कि शेड्स की बात करें तो आपको लाइट वॉश जींस दिन में कैरी करनी चाहिए जबकि डार्क वॉश जींस शाम और रात के इवेंट्स के लिए रखें.

ऐसे फोल्ड्स और रिंग्स से बचें
आजकल लड़के नेरो फिट जींस पसंद करते हैं. जींस अगर लंबी होती है तो उसे नीचे से फोल्ड कर लेते हैं या उसमें रिंग्स बना लेते हैं. गाइज, ऐसा बिल्कुल ना करें. पर्फेक्ट लुक चाहिए तो जींस तो तुरंत ऑल्टर करा लें.

आपकी हाइट और जींस
जींस में दो पैटर्न सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं. ये हैं स्लिम फिट और स्किनी. स्लिम फिट जींस आपको अच्छी फिटिंग देती है लेकिन आपकी स्किन से चिपकी नहीं रहती है. जबकि स्किनी जींस एकदम फिटेड होती है. अगर आपकी हाईट अधिक है या आप बहुत अधिक पतले हैं तो स्किनी जींस पहनने से बचें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com