कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने व्यापारी समुदाय एवं गैर-कॉरपोरेट सेक्टर के अन्य घटकों को जीएसटी एवं डिजिटल पेमेंट को तेजी से अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से डिजिटल रथ लांच करने की योजना बनाई है। यह 60 दिनों तक चलने वाले ‘डिजी वार्ता’ राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा होगा जो 1 मई से शुरू होकर 30 जून, 2017 तक जारी रहेगा। इस अभियान की घोषणा सीएआईटी ने राजधानी दिल्ली में सोमवार को संपन्न हुए व्यापार जगत के नेताओं के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की। 

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। विश्व स्तर पर भुगतान प्रौद्योगिकी में प्रमुख ‘मास्टरकार्ड’ और अग्रणी बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ एवं भारत की प्रमुख एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी टैली सॉल्यूशन्स लिमिटेड इस राष्ट्रीय अभियान ‘डिजी वार्ता’ का हिस्सा होंगी।
सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया ने कहा कि इस अभियान द्वारा व्यापारियों को डिजिटल भुगतान प्रणाली को अपनाने में मदद मिलेगी और उन्हें मौजूदा कराधान प्रणाली से नए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के अनुसार परिवर्तित होने में सहायता प्राप्त होगी।
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस अभियान की एक विशेषता यह है कि इसके अंतर्गत ‘डिजिटल रथ’ की शुरुआत होगी जिसे देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान बढ़ाए जाने और इसके परिणामस्वरूप छोटे व्यवसाय और व्यापारी समुदाय को जीएसटी कर व्यवस्था के बारे में जागरूक किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
