जीएसटी लागू होने के बाद मुंबई में मिला GST का पहला बिल, ये देखकर लोग हो गये दंग...

जीएसटी लागू होने के बाद मुंबई में मिला GST का पहला बिल, ये देखकर लोग हो गये दंग…

New Delhi: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संसद में लागू हो गया। GST लागू होने के साथ ही देश का सबसे पहला बिल भी सामने आ गया है। इस बिल को मुंबई के एक शख्स ने जारी किया है।जीएसटी लागू होने के बाद मुंबई में मिला GST का पहला बिल, ये देखकर लोग हो गये दंग...बड़ी खबर: जीएसटी से ठीक पहले वित्तमंत्री जेटली ने 2000 के नोट को लेकर कर दी ये घोषणा

देश में जीएसटी लांच हो चुका है। जीएसटी लागू होने के बाद ये शख्स पहुंच गया बिग बाजार छूट का लाभ लेने के लिए। वहां उसे पहला जीएसटी लागू हुआ बिल मिला। देश में सबसे पहला बिल मुंबई के बिग बाजार में जारी हुआ। इस बिल में अलग अलग सामानों के अलग अलग टैक्स हैं।आधी रात से लागू हुआ GST, पीएम मोदी ने बताया ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’

पहले जीएसटी बिल को खुद फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने ट्वीटर पर ट्वीट किया है। किशोर बियानी का कहना है कि पहला जीएसटी बिल जारी करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।बता दें कि पीएम मोदी ने जीएसटी के लांचिंग के दौरान अपने भाषण में कहा कि यह रास्ता किसी एक दल की सिद्धि नहीं है, ये रास्ता किसी एक सरकार की सिद्धि नहीं है ये जीएसटी सभी लोगों के प्रयास का फल है। केंद्र सरकार के इस फैसले से गरीबों को बेहद फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि जानकार इसे स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बता रहे है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे कर चोरी रोकने में मदद लगेगी। जीएसटी लांचिंग के कार्यक्रम को मेगा बनाने के लिए सरकार ने इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 1000 बड़ी हस्तियों को भी इसका गवाह बनाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com