प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सभी जिलाध्यक्षों से मासिक बैठक की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा, प्रत्येक जिलाध्यक्ष को अनिवार्य रूप से हर महीने ब्लॉक कमेटियों की दो बैठक करनी हैं, इसकी रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भेजनी है।
बुधवार को धस्माना ने संगठन को मजबूत करने व पार्टी कार्यक्रमों को जिला व ब्लाक स्तर पर बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए जिलाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संगठन की गतिविधियों को ब्लॉक व जिला स्तर तक पहुंचने का आग्रह किया।
धस्माना ने कहा, प्रदेश नेतृत्व ने हर महीने जिला व ब्लाक स्तर पर कम से कम दो बैठकें करने का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्षों को हर महीने दो ब्लॉक कमेटियों की बैठकों में शामिल होना है। इसकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को देनी होगी। उन्होंने कहा, अगले चार दिनों में प्रदेश के सभी ब्लॉक अध्यक्षों से बात कर शीघ्र ही आगामी कार्यक्रमों पर पार्टी कार्ययोजना बनाएगी।
इससे पहले कांग्रेस भवन में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन का पदभार ग्रहण करने पर धस्माना का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने दूरभाष पर बधाई दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal